नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- एशिया कप 2025 के बीच भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के हाथ बड़ी खुशी लगी है। सिराज ने इंटनरेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के एक धाकड़ अवॉर्ड पर कब्जा जमाया है। वह पुरुष वर्ग में अगस्त महीने के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स को पछाड़कर अवॉर्ड अपने नाम किया। सिराज को इंग्लैंड दौरे पर पांचवें और अंतिम टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिला है। उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट लिए थे। उन्होंने पहली पारी में चार जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट झटके। सिराज के दूसरी पारी में खतरनाक स्पैल के कारण भारत ने यादगार जीत दर्ज की थी और सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। स्टार पेसर इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सभी पांच मै...