बागपत, सितम्बर 28 -- रविवार को एशिया कप का फाइनल मैच भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ खेला जाना है। फैंस भारत की जीत के लिए ईश्वर से प्रार्थना और दुआ कर रहे हैं। युवाओं में इस मैच को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। 41 साल बाद भारत क्रिकेट मैच का फाइनल अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेलने जा रहा है। इस हाई वोल्टेज मैच को लेकर क्रिकेटप्रेमियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले में भारतीय टीम के फैंस अपने-अपने तरीके भारतीय टीम की जीत की दुआ और प्रार्थना कर रहे हैं। भारत की जीत के लिए विशेष पूजा मंदिरों में की गई और मस्जिदों, मदरसों में दुआ मांगी गई। मदरसा दारुल उलूम में जमीयत उलेमा के सदर मौलाना साबिर ने भारत की जीत के लिए मदरसे के अंदर दुआ कराई। हरी मस्जिद के मौलाना आरिफ उल हक ने भारत की जीत के लिए दु...