नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया के हाथों मिली हार का कारण बताया। उन्होंने माना कि बल्लेबाजी उनकी टीम ने बहुत खराब की। स्ट्राइक रोटेट करने में परेशानी हुई और भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। पाकिस्तान की टीम को फाइनल में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 41 साल में पहली बार एशिया कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में और ओवरऑल 9वीं बार ये टूर्नामेंट जीता। सलमान अली आगा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "हां, अभी ये निगल पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मुझे लगता है कि हमने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और गेंदबाजी में, मुझे लगता है कि हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमने अपना सब ...