नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- सलमान आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने गुरुवार, 25 सितंबर की रात बांग्लादेश पर 11 रनों से जीत दर्ज कर एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ खिताबी मुकाबले का मंच सज चुका है। रविवार, 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। एशिया कप के 41 सालों के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें इस टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेगी। जी हां, आज तक कभी एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें नहीं भिड़ी हैं। बता दें, 8 बार भारत ने एशिया कप का खिताब जीता है, वहीं पाकिस्तान ने 2 बार इस टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया है। यह भी पढ़ें- अयूब ने की सैमसन के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी, 1 साल में 5वीं बार 0 पर हुए आउट एशिया कप का आगाज 1984 मे...