बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। एशिया कप की टिकट बुक कराने के लिए टिकट जेनी एप लांच किया गया है। हालांकि, इसमें दर्शकों को काफी परेशानी हो रही है। इस एप के खुलने का कोई निर्धारित समय नहीं है। कभी सुबह में आठ बजे, नौ बजे 10 बजे या 11 बजे यह खुलता है। खुलने के बाद थोड़ी देर में बंद भी हो जाता है। इसके खुलने का कोई निर्धारित समय नहीं है। टिकट बुक नहीं करने के कारण कई खेलप्रेमी मैच का आनंद नहीं उठा पा रहे हैं। राजगीर के आयुष राज ने बताया कि एप में फर्स्ट और सेकंड नेम का आप्शन आता है। उन्होंने फर्स्ट नेम आयुष और सेकंड नेम में राज भरा। सबमिट करने पर राज नाम से टिकट बुक हो गया। इसी तरह, कुमार, सिंह, प्रसाद आदि नाम से टिकट बुक हो रहे हैं। अमित सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, मोहन कुमार आदि ने बताया कि स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर तैनात प...