नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- एशिया कप के फाइनल के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम तैयार है। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में एक दूसरे का मुकाबला करने जा रही हैं। मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं। स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहने वाला है। हालांकि इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए बीसीसीआई का कोई पदाधिकारी स्टेडियम में मौजूद नहीं होगा। एशिया कप 2025 में तीसरी बार भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने जा रही है। इससे पहले ग्रुप ए लीग मैच में और उसके बाद सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान भिड़ चुके हैं। दोनों ही बार सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में पटखनी दी। लीग मैच 7 विकेट से तो सुपर 4 का मैच 6 विकेट से जीता। दोनों ही मैच को देखने के लिए बीसीसीआई का कोई पदाधिकारी यूएई नहीं पहुंचा था।...