सहारनपुर, सितम्बर 29 -- भारत की पाकिस्तान पर एशिया कप फाइनल में ऐतिहासिक जीत के बाद रविवार-सोमवार की रात महानगर स्थित घंटाघर पर जश्न का माहौल देखने को मिला। जीत की खुशी में क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ जुट गई और पूरा क्षेत्र हिन्दुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय नारों से गूंज उठा। लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ देशभक्ति गीतों पर जमकर नृत्य किया और तिरंगा लहराकर अपनी खुशी का इजहार किया। भारत ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया। 41 साल बाद दोनों टीमें एशिया कप फाइनल में आमने-सामने आई थीं, जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत को सहारनपुरवासियों ने पर्व की तरह मनाया। मैच खत्म होते ही लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं और जीत की मुबारकबाद पेश की। आतिशबाजी के साथ आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगम...