नई दिल्ली, अगस्त 12 -- अगले महीने से एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है। उसके लिए टीम चुनने के लिए 19 अगस्त को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की मीटिंग होगी। इंग्लैंड दौरे पर धूम मचाने वाले टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, ऋषभ पंत, ओपनर यशस्वी जायसवाल के लिए एशिया कप टी20 की टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा। वजह है कई विकल्पों का होना। चयनकर्ताओं के सामने सबसे बड़ा सवाल यह रहने वाला है कि अगर इन्हें टीम में लिया जाए तो आखिर किनकी जगह? भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर लगातार लीक से हटकर प्रयोग करते हैं। उनके काम करने का अंदाज अलग है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका जोर ऑलराउंडर्स पर था। कई पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट लगातार आवाज उठाते रहे कि विशेषज्ञ स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए लेकिन टीम मैनेजमेंट का जोर ऑलराउंडरों ...