नई दिल्ली, अगस्त 11 -- एशिया कप में भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का खेलना अभी तय नहीं लग रहा। जून में उन्होंने जर्मनी के म्यूनिख में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनका अभी पूरी तरह फिट होना बाकी है लिहाजा वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में फीजियो और मेडिकल टीम की मौजूदगी में अभी एक हफ्ते और रुकेंगे ताकि समय पर पूरी तरह फिट हो सकें। रिपोर्ट में हार्दिक पांड्या के बारे में बताया गया है कि सोमवार और मंगलवार को NCA में उनका रूटीन फिटनेस असेसमेंट होगा। एशिया कप के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है।एनसीए में अभी एक हफ्ते और रहेंगे सूर्या टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मेडिकल टीम और फीजियो की निगरानी में ट्रेनिंग करेंगे। एशिया कप...