नई दिल्ली, अगस्त 13 -- एशिया कप भारतीय टीम के लिए काफी अहम रहने वाला है। यह टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के साथ ही चयन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। ऐसे में हम भारत की पारी की शुरुआत करने के प्रबल दावेदारों पर एक नजर डालते हैं। इस सवाल का भी संभावित जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं कि क्या इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल टी20 टीम में वापसी कर पाएंगे।अभिषेक शर्मा जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अभिषेक ने शून्य से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी लेकिन जल्द ही उन्होंने शिखर तक का सफर तय कर लिया। वह एशिया कप में भारत के लिए पारी की शुरुआत करने के प्रबल दावेदार हैं। अभिषेक अक्टूबर 2024 से टी20 में भारतीय टीम का नियमित हिस्सा हैं और अब तक खेले कुल 17 मैचों में 135 के स्ट्राइक ...