नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- विध्वंसक ओपनर अभिषेक शर्मा एशिया कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। उन्हें जब यह अवॉर्ड मिल रहा था तो उनके बचपन के दोस्त शुभमन गिल पंजाबी में मजेदार कॉमेंट्री करते दिखे। शर्मा को इनाम में एक चमचमाती प्रीमियम हवल एसयूवी मिली। बाद में अभिषेक ने एसयूवी में गिल संग बैठकर सेल्फी ली। उन्हें जो एसयूवी मिली है उसका नाम हवल H9 है। ये चीन का एक सुपर हिट ऑटोमोबाइल ब्रैंड है जिसका स्वामित्व ग्रेट वॉल मोटर्स यानी GWM के पास है। यह भी पढ़ें- सीनियर टीम में आने में 6 साल लंबा वक्त लगने से क्यों खुश हैं अभिषेक शर्मा? जब अभिषेक शर्मा मंच पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड ले रहे थे तब थोड़ी ही दूरी पर भारतीय खिलाड़ी थे। एशिया कप का खिताब जीतने से खिलाड़ी पहले से ही जश्न मना रहे थे, ऊपर से शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से मस्...