नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- टीम इंडिया की टी20 एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में सीट कंफर्म हो गई है। सोमवार को यूएई की जीत के बाद भारत ने सुपर-4 का टिकट कटाया। यूएई ने अबु धाबी के मैदान पर ओमान को 42 रनों से धूल चटाई। ओमान की टीम लगातार दो मैच गंवाने के बाद सुपर-4 की रेस से बाहर हो गई है। भारत ग्रुप ए की तालिका में शीर्ष पर काबिज है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाल टीम के खाते में दो जीते के बाद चार अंक हैं। भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हराया और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा। भारत की ग्रुप चरण के आखिरी मैच में 19 सितंबर को ओमान से भिड़ंत होगी। यह मैच अबु धाबी में होगा।पाकिस्तान पर मंडराया खतरा अपने ग्रुप में शीर्ष दो में रहने वाली टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। भारत द्वारा एक सीट पक्की करने के बाद ...