नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग को लेकर पाकिस्तान की टीम ने टूर्नामेंट के बहिष्कार तक की धमकी दी है। उसने आईसीसी को चेतावनी दी है कि अगर उसकी मांग नहीं मानी गई तो वह टूर्नामेंट के आगे के मैचों में हिस्सा नहीं लेगी। उसका अगला मुकाबला 17 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ है। अगर पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट का बहिष्कार करती है तो सुपर-4 की रेस पर क्या असर पड़ेगा? क्या समीकरण उभर सकते हैं और किस टीम की लॉटरी लग सकती है?ग्रुप ए में है पाकिस्तान पाकिस्तान एशिया कप के ग्रुप ए में है। इस ग्रुप की बाकी टीमें हैं भारत, यूएई और ओमान। पाकिस्तानी टीम अगर टूर्नामेंट का बहिष्कार करती है तो ग्रुप ए से सुपर 4 का समीकरण बदल जाएगा।ग्रुप ए से पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुका है भारत भारत ग्रुप ए से पहले ही 4 अंकों के स...