बिहारशरीफ, अगस्त 6 -- एशिया अंडर-20 रग्बी सेवेंस चैम्पयनशिप में पहले दिन होंगे 24 मुकाबले पुरुष वर्ग में भारत का पहला मुकाबला यूएई तो महिला में कजाकिस्तान के साथ 9 अगस्त को नौ बजे तो 10 को 10 बजे से शुरू होंगे मुकाबले फोटो : रग्बी-एशिया अंडर-20 रग्बी सेवेंस में भाग लेने वाली भारतीय महिला टीम। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नौ व 10 अगस्त को राजगीर खेल परिसर में एशिया अंडर-20 रग्बी सेवेंस चैम्पियनशिप का आयोजन होगा। मुकाबलों के शेड़्यूल की घोषणा कर दी गयी है। पहले दिन कुल 24 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, दूसरे दिन सेमीफाइनल व फाइनल समेत कुछ 16 मैचों का आयोजन होगा। मैचों की शुरुआत नौ अगस्त को नौ बजे तो 10 अगस्त को 10 बजे से होगी। पुरुष वर्ग में भारत को पूल ए तो महिला वर्ग में पूल डी में रखा गया है। पुरुष वर्ग में भारत का पहला मुकाबला यूएई से ...