नोएडा, अगस्त 3 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। एशियाई स्केटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनीश राज और अदिति राणा को यूपी स्केटिंग संघ ने रविवार को सम्मानित किया। सेक्टर-63 में आयोजित कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि यह यूपी के लिए बहुत ही गर्व की बात है। एशियाई स्केटिंग चैंपियनशिप 30 जुलाई को दक्षिण कोरिया में समाप्त हुई। प्रतियोगिता में अनीश राज ने वन लैप रोड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। वहीं अदिति राणा ने रोलर डर्बी स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। यूपी रोलर स्केटिंग संघ के महासचिव डीएस राठौर ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि बेहद अहम है। प्रदेश के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रदेश सरकार भी ऐसे खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करे। *संदीप भटनागर ने कहा...