जमशेदपुर, जुलाई 7 -- मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड की वार्षिक आमसभा टेल्को स्थित रिक्रिएशन क्लब में हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व एथलीट गुरदेव सिंह ने की, जबकि संचालन एसके शर्मा ने किया। महासचिव एवं अंतरराष्ट्रीय एथलीट एसके तोमर ने वर्षभर की गतिविधियों की रूपरेखा एवं वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।आमसभा में आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की योजना, आयोजन स्थल, तिथियां और खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। इसके साथ ही नवंबर में चेन्नई में होने वाली एशियाई मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप में झारखंड के अधिकतम खिलाड़ियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में एसोसिएशन के संरक्षक विजय सिंह, समाजसेवी बलवीर सिंह, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जुझार सिंह, मानिक चटर्जी, वीर...