मिर्जापुर, नवम्बर 8 -- चुनार। सीखड़ ब्लाक की बाल विकास परियोजना अधिकारी सीखड़ नीलू मिश्रा ने 23वीं एशिया मास्टर्स एक्वेटिक चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 50 वर्ष आयु वर्ग में पोलवाल्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। प्रतियोगिता में एशिया के 28 देशों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता चेन्नई में 5 से 9 नवंबर को आयोजित है। जिसमें लगभग 6000 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में नियमित अभ्यास करती हैं। इस उपलब्धि पर खंड विकास अधिकारी श्रीराम मिश्रा, सचिव सुधीर दुबे, मुकेश पांडेय, मुकेश मिश्रा, जीएन मिश्रा, एसपी पाठक, सचिव सतेंद्र यादव, संतोष मिश्रा, रतन पांडेय, ब्लॉक कॉर्डिनेटर राकेश चौबे, कार्यकत्री स्नेहलता पांडेय, गीता मौर्या, नीलम पांडेय आदि ने हार्दिक...