लखनऊ, सितम्बर 12 -- एशियाई देशों में साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल हो रहे सिमकार्ड जाली आईडी पर बेचे गए थे। आई4सी व टेलीकॉम विभाग ने ऐसे 27 मोबाइल नंबर चिह्नित किए हैं। ये सभी सिमकार्ड लखनऊ के विक्रेता ने बेचे थे। डीआईजी साइबर क्राइम के निर्देश पर साइबर क्राइम सेल ने जांच की। जांच में पुष्टि होने के बाद विक्रेता के खिलाफ गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। प्रभारी साइबर सेल ने गोमतीनगर थाने में वेंडर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) की ओर से संदिग्ध सिमकार्ड नंबरों की लिस्ट डीआईजी साइबर क्राइम पवन कुमार को भेजी गई थी। इसके साथ ही आई4सी ने टेलीकॉम विभाग के साथ मिलकर एशियाई देशों में साइबर क्राइम में इस्तेमाल हो रहे मोबाइल नंबर को चिन्हित कर सिम विक्रेताओं की सूची साइबर पुलिस पोर्टल पर उपलब्ध...