नई दिल्ली, मई 23 -- दुनियाभर में चावल की कीमतें कई साल के निचले स्तर पर हैं। भारत और थाईलैंड जैसे प्रमुख निर्यातकों के पास बड़े स्टॉक के कारण बाजार में तेजी की उम्मीद कम है। इस सप्ताह भारतीय चावल के निर्यात भाव लगभग 2 साल के निचले स्तर पर पहुंच गए। रुपये की कमजोरी और मांग में कमी के बीच सप्लाई बढ़ने से दबाव बना है। 5% टूटा परबॉयल्ड चावल का भाव 382-389 डॉलर प्रति टन रहा, जो पिछले सप्ताह 384-391 डाॅलर था। 5% टूटा सफेद चावल 375-381 डाॅलर प्रति टन के स्तर पर है। दिल्ली के एक व्यापारी ने कहा, "रुपया गिरने से निर्यात कीमतें कम हुई हैं। मांग अभी भी सुस्त है।" विशेषज्ञों का मानना है कि भारत के बड़े स्टॉक और एशिया में रिकॉर्ड उत्पादन के कारण चावल की कीमतों में जल्दी सुधार नहीं होगा। थाईलैंड: यहां 5% टूटे चावल की कीमत 405-410 डाॅलर प्रति टन पर पहुं...