नई दिल्ली, जून 22 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। ग्लोबल वार्मिंग से वैसे तो पूरी दुनिया ही प्रभावित हो रही है लेकिन यदि भारत समेत एशिया क्षेत्र की बात करें तो पृथ्वी का यह हिस्सा दोगुनी गति से गर्म हो रहा है। विश्व मौसम संगठन (डब्ल्यूएमओ) ने एशिया की जलवायु को लेकर एक नई रिपोर्ट तैयार की है। इसके अनुसार 1991-2020 के तीन दशकों के दौरान पूरे विश्व के औसत तापमान में करीब आधे डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं एशिया के तापमान में इसी अवधि में 1.04 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। रिपोर्ट में यह तुलना पहले के तीस सालों 1961-1990 की अवधि से की गई है। रिपोर्ट सोमवार को जारी होगी। समुद्र के तापमान में भी करीब-करीब दोगुने की वृद्धि इसी प्रकार एशिया क्षेत्र में समुद्र के सतह के तापमान में 0.24 डिग्री की बढ़ोत्तरी इस अवधि में दर्ज की गई है। जबकि वैश्वि...