गुड़गांव, नवम्बर 14 -- गुरुग्राम। ढाका बांग्लादेश के ढाका में आयोजित एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में गुरुग्राम के दो खिलाड़ियों ने पदक जीतकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है। इसमें अभिषेक वर्मा-दीपशिखा को स्वर्ण पदक मिले है। जिला तीरंदाजी एसोसिएशन की ओर से लौटने के बाद खिलाड़ियों को सम्मानित जाएगा। कोच कपिल कौशिक ने कहा कि 7 से 15 नवंबर तक एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप ढाका बांग्लादेश में आयोजित किया गया है। इसमें मिक्स टीम स्वर्ण और टीम स्वर्ण पदक मिले। मिक्स टीम में अभिषेक वर्मा और टीम में दीपशिखा गुरुग्राम के फर्रुखनगर की रहने वाली हैं। दीपशिखा के पिता विजय कुमार शिक्षक हैं। पिता ने कहा कि बेटी के प्रदर्शन पर भरोसा था। उसने भरोसा कायम रखते हुए पदक जीते हैं। 2024 अर्जुन अवॉर्ड मिला था। वहीं अभिषेक वर्मा इनकम टैक्स में असिस्टेंट गेस्टेड पो...