अलीगढ़, अक्टूबर 30 -- अलीगढ़, संवाददाता। रांची में आयोजित चौथी साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने वाले नीरू पाठक और रोहित चौधरी का गुरुवार को बरौली के गांव भवनगढ़ी में स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी ऋषिपाल चौधरी ने दोनों खिलाड़ियों, कोच व परिजनों को सम्मानित किया। जिला एथलेटिक संघ के सचिव विवेक कुमार को अलीगढ़ में खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष सम्मान दिया गया। गांव पहुंचने से पूर्व खिलाड़ियों का अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी राममिलन ने भी स्वागत किया। नीरू पाठक ने इस चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक, जबकि रोहित चौधरी ने एक रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया गया। इस दौरान एमएलसी ने खिलाड़ियों को 11-11 हजार रुपये की स्पोर...