हल्द्वानी, सितम्बर 20 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। एशियाई कैडेट कप 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण समेत 14 पदक जीतकर तालिका में पहले स्थान पर जगह बना ली है। पदक तालिका में कजाकिस्तान दूसरे नंबर और ओमान तीसरे नंबर पर है। गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारतीय तलवारबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण, 3 रजत और 8 कांस्य पदक जीते। इस शानदार उपलब्धि के साथ ही भारत ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है। कजाकिस्तान दो गोल्ड जीतकर दूसरे स्थान पर और ओमान एक गोल्ड एक सिल्वर जीतकर तीसरे स्थान पर है। उज्बेकिस्तान एक सिल्वर और दो कांस्य पदक के साथ चौथे स्थान पर, फिलिपींस एक-एक सिल्वर पदक जीतकर पांचवें स्थान पर, थाईलैंड और मंगोलिया एक-एक कांस्य...