लखनऊ, अगस्त 14 -- कुआलालंपुर, मलेशिया में आयोजित एशियन 2025 सम्मेलन में लखनऊ नगर निगम ने शहर की उपलब्धियों और विकास कार्यों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश कर देश का मान बढ़ाया। महापौर सुषमा खर्कवाल ने ज्ञान नगरी के रूप में लखनऊ की पहचान, स्वच्छता, स्मार्ट कचरा प्रबंधन और हरित विकास के प्रयासों को साझा किया। इस दौरान लखनऊ नगर निगम के अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे। उन्होंने भी सम्मेलन में लखनऊ में कूड़ा प्रबंधन के क्षेत्र में किए गए कामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सम्मेलन में इंदौर, सूरत और पणजी के प्रतिनिधियों के साथ लखनऊ का प्रतिनिधित्व करते हुए महापौर ने शहर-से-शहर सहयोग के महत्व, चुनौतियों और संभावनाओं पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि लखनऊ का लक्ष्य केवल बुनियादी सुविधाओं में सुधार तक सीमित न...