मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। दिल्ली में नौ से 13 फरवरी तक हुई छठी एशियन सवात् (फ्रेंच बॉक्सिंग) चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण समेत 13 पदक जीतने वाले मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी शुक्रवार को शहर पहुंचे। कोच राहुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में पहुंचे खिलाड़ियों का मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भव्य स्वागत किया गया। इन खिलाड़ियों में स्वर्ण पदक विजेता उपासना आनंद समेत रजत पदक विजेता स्नेहा कुमारी, रूबीना कुमारी, ज्योति कुमारी, श्रेयस जासवाल, सिद्धार्थ वर्मा, कांस्य पदक विजेता अदिति सिंह, सावी सिंह, अनन्या श्रीवास्तव, सिजा अफरोज, हिमांशु राज, सूर्ययांस देव मेहता व आदित्य राज शामिल हैं। खेल प्रशंसकों ने भारतीय टीम के कोच राहुल श्रीवास्तव और मैनेजर शिल्पी सोनम का भी स्वागत किया गया। शहर के सरैयागंज टॉवर, अखाड़ाघाट रोड, न्यू जीरोमाइल, झपहा...