मेरठ, दिसम्बर 21 -- दिल्ली की कर्णी सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाली एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में मेरठ के दो खिलाड़ियों का चयन किया। कलीना निवासी शूटर चिराग शर्मा का चयन जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल और कुराली निवासी मनदीप चौहान का चयन यूथ पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में हुआ है। यह प्रतियोगिता 2 फरवरी से आयोजित होगी। रोहटा रोड स्थित मेरठ शूटिंग चैंपियनशिप में अभ्यास करने वाले इन दोनों खिलाड़ियों के कोच अभिनव चौहान ने बताया कि दोनों खिलाड़ी विगत 3 वर्षों से शूटिंग अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं। इससे पहले दोनों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...