रांची, मई 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। 27 अप्रैल से 3 मई तक फिलीपींस के मनीला शहर में आयोजित 14वीं एशियन लॉनबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने महिला ट्रिपल में स्वर्ण पदक जीता। भारतीय टीम की इस स्वर्णिम उपलब्धि में झारखंड की खिलाड़ियों का योगदान रहा। पश्चिमी सिंहभूम की जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की और झारखंड पुलिस में कार्यरत लवली चौबे ने भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिलाया। रूपा रानी तिर्की एवं लवली चौबे के अतिरिक्त पुरुष ट्रिपल में सुनील बहादुर और मेंस पेयर्स में अपने साथी के साथ दिनेश ने कांस्य पदक जीते। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जेओए अध्यक्ष आरके आनंद, भारतीय लॉन बॉल टीम मुख्य प्रशिक्षक डॉ मधुकांत पाठक, डीजीपी अनुराग गुप्ता, खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक संदीप कुमार ने उन्हें बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...