बिजनौर, जुलाई 2 -- नहटौर। कजाकिस्तान में आयोजित एशियन यूथ एंड जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए फुलसंदा निवासी पर्व चौधरी प्रतिभा करेगा। चैंपियनशिप 4 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित होगी। जिला भारोत्तोलन संघ के जिला सचिव एवं कोच करन सिंह ने बताया कि फुलसंदा निवासी पर्व चौधरी एवं तुषार चौधरी का जूनियर और यूथ कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2025 में चयन हो गया है। यह चैंपियनशिप 24 अगस्त से 30 अगस्त तक गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित होगी। उन्होंने यह भी बताया कि 4 जुलाई से 10 जुलाई तक कजाकिस्तान में होने वाली एशियन यूथ एंड जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पर्व चौधरी भारत की ओर से प्रतिभाग करेगा। जिसके लिए वह कजाकिस्तान के अस्ताना पहुंच गया है। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की है। वही खिलाड़ियों के चयन से परिजनों में खुशी का माह...