बुलंदशहर, जनवरी 14 -- खुर्जा। एशियन मिक्स मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता की स्वर्ण पदक विजेता रेखा चौधरी का खुर्जा पहुंचने पर स्वागत किया गया। साथ ही रोड शो निकाला। नगर के किला मार्ग स्थित यूनाइटेड फाइट क्लब के कोच सुशील उर्फ सीटू शर्मा ने बताया कि रेखा चौधरी न्यूशिवपुरी कालोनी में रहती हैं। वह मिक्स मार्शल आर्ट्स (एमएमए) और बाक्सिंग की खिलाड़ी हैं। विगत नौ से 11 जनवरी के बीच चीन देश के लुजोऊ में एशियन मिक्स मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित की गई। जहां रेखा चौधरी ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने विगत रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में उजेबिस्तान की खिलाड़ी मुस्तारिया बोनो को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। बुधवार को खुर्जा पहुंचने पर लोगों ने मूंडाखेड़ा चौराहे पर उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही उत्साहवर्धन करते हुए मूंडाखेड़ा ...