काशीपुर, जून 22 -- काशीपुर। थाईलैंड में हुई एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में काशीपुर के चिराग बरेठा ने दो कांस्य व बाजपुर की मंदीप कौर ने एक रजत व दो कांस्य पदक जीते। थाईलैंड के न रात्चासीमा में 17 से 22 जून तक एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप हुई। जिसमें काशीपुर के पैरा बैड़मिंटन खिलाड़ी चिराग बरेठा ने मिश्रित युगल वर्ग में बाजपुर की मंदीप कौर व पुरुष युगल में राजकुमार के साथ खेलते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं बाजपुर की मंदीप कौर ने महिला एकल वर्ग में रजत, महिला युगल में मनीषा रामदास व मिश्रित युगल में चिराग बरेठा के साथ खेलते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। चिराग ने बताया कि 22 से 27 जुलाई तक ब्रिटेन में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप होगी। इसमें तीनों खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। तीनों खिलाड़ी लखनऊ में द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच गौरव खन्...