नई दिल्ली, जून 16 -- Asian Paints Block Deal: एशियन पेंट्स में आज बहुत बड़ी डील की खबर आ रही है। आज एक ब्लॉक डील में कंपनी के 85 लाख शेयर बिक गए। इन शेयरों की कीमत थी करीब 1,876 करोड़ रुपये है। ये कंपनी का लगभग 0.88% हिस्सा (इक्विटी) बैठता है। इस बड़े सौदे के बाद कंपनी के शेयरों के भाव में तेजी देखने को मिली।किसने बेचे हो सकते हैं शेयर? पिछले हफ्ते ही देश की सबसे बड़ी कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने कहा था कि उसकी सहायक कंपनी, सिद्धांत कमर्शियल्स लिमिटेड ने एशियन पेंट्स के 3.5 करोड़ शेयर बेच दिए हैं। हर शेयर की कीमत थी 2,201 रुपये। आज सुबह 9:45 बजे इसके शेयर 0.14 पर्सेंट ऊपर 2218.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें इस बिक्री के बाद रिलायंस के पास Asian Paints के सिर्फ 87 लाख शेयर बचे थे। मनी कंट्रोल की खबर के मतुाबिक आज जो 85 लाख शेयर...