रामगढ़, जुलाई 2 -- रामगढ़। एक प्रतिनिधि शहर के दीन बंधु नगर बिजुलिया तालाब रोड के एक घर से एशियन पेंट्स के नकली पेंट और पुट्टी के बरामद होने के मामले में रामगढ़ थाने में कांड संख्या 170/25 दर्ज किया गया है। एशियन पेंट्स लिमिटेड, नई दिल्ली के अधिकृत प्रतिनिधि हेमंत भाटी के दिए आवेदन पर यह मामला दर्ज हुआ। दिल्ली से आई एशियन पेंट्स लिमिटेड के कानूनी सलाहकारों की टीम के साथ रामगढ़ पुलिस ने सोमवार को शहर के टीटू हार्डवेयर के दुकान और गोदाम पर छापेमारी की थी। इस दौरान एशियन पेंट्स की की वाल प्राइमर 82 बाल्टी, 29 बाल्टी एशियाई इमल्शन एंड वॉल फिनिश, 50 किलो वजन के 10 बोरी वॉल पुट्टी, 11 खाली बोरे और पांच बोरा एशियन पेंट्स ब्रांड के लीड्स बरामद किए गए हैं। एशियन पेंट्स के इन्वेस्टिगेटर हेमंत भाटी के अनुसार बरामद किए गए सभी उत्पाद नकली हैं। टिटू हा...