श्रावस्ती, जनवरी 30 -- श्रावस्ती,संवाददाता। श्रावस्ती के खिलाड़ी आशुतोष त्रिपाठी ने 16 नवम्बर 2024 को गोवा में राष्ट्रीय थाई बाक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करते हुए एशियन थाई बॉक्सिंग में अपनी जगह सुनिश्चित की थी। इस पर विधायक रामफेरन पाण्डेय ने अपने निधि से 50 हजार रुपये की खेल सामग्री देकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि खिलाड़ी आशुतोष त्रिपाठी ने थाई बाक्सिंग प्रतियोगिता में सराहनीय कार्य किया गया है। इससे जनपद का नाम पूरे देश में रोशन हुआ है। वहीं जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि आशुतोष त्रिपाठी ने अन्य युवाओं के लिए मार्गदर्शन का काम किया है। इससे श्रावस्ती के खिलाड़ी जिले स्तर से लेकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...