कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भारतीय संघ के कोषाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के चेयरमैन डॉ. रजत आदित्य दीक्षित को एशियन ताइक्वांडो यूनियन की ओर से सम्मानित किया गया। यूनियन ने डॉ. दीक्षित को कोर कमेटी के सदस्य एवं एक्जीक्यूटिव सदस्य के रूप में नामित किया है। इस उपलब्धि पर वरिष्ठ खेल अधिकारी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व खेल से जुड़े लोगों ने डॉ. दीक्षित को बधाई दी। तुषार साहनी, सतीश कुमार, रोमी सिंह, आकाश शुक्ला, सविता सिंह ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...