लखीसराय, सितम्बर 12 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की उपलब्धता के लिए स्थानीय अस्पताल में संसाधन व मानव बल सहित अन्य आवश्यकता की पूर्ति के लिए बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंची एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट आद्री की स्टेट टीम ने सदर अस्पताल के साथ हलसी सीएचसी का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने दोनों अस्पताल के विभिन्न वार्ड का बारीकी से निरीक्षण व समीक्षा किया। जिला महामारी पदाधिकारी डॉ जुली कुमारी एवं प्रभारी डॉ नीरज कुमार ने बताया कि दो दिवसीय निरीक्षन व समीक्षा के बाद गुरुवार को डीएम मिथिलेश मिश्र से मिलकर जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की उपलब्धता के लिए अपना महत्वपूर्ण सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि दो दिन के अंतराल में टीम में शामिल पदाधिकारी स्टेट प्रोजेक्ट समन्वयक अंशुल कुमार,...