रुद्रपुर, मई 19 -- रुद्रपुर। 21 से 26 मई तक अम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली 9वीं एशियन जू-जित्सु चैंपियनशिप में जिले के पांच खिलाड़ी भारतीय टीम के सदस्य होंगे। इसमें रुद्रपुर के क्षितिज सिंह, हैप्पी सिंह, रूनू शर्मा, आकृति कौर एवं जसपुर की काजल शामिल हैं। सोमवार को जिला जु-जित्सू एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, शेखर सक्सेना, महासचिव ऋषिपाल भारती एवं अन्य पदाधिकारियों ने श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों का माल्यार्पण और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। सभी खिलाड़ी मंगलवार को जॉर्डन के लिए रवाना होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...