रुद्रपुर, मई 20 -- रुद्रपुर। अम्मान, जॉर्डन देश में 21 से 26 मई तक आयोजित होने जा रही नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच जु-जित्सू खिलाड़ी भारत देश का प्रतिनिधित्व कर अपना दम दिखाएंगे। जिसमें रुद्रपुर के क्षितिज सिंह, हैप्पी सिंह, रूनू र्मा, आकृति कौर एवं जसपुर की काजल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। मंगलवार को जिला जु-जित्सू एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ सहित अन्य पदाधिकारियों व अभिभावकों द्वारा सभी खिलाड़ियों का माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाकर रेलवे स्टेशन से शुभकामनाएं देकर रवाना किया। इस अवसर पर भारत भूषण चुघ ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी अपने मनोबल एवं लगन से उक्त प्रतियोगिता में भारत देश के साथ उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करेंगे। हमारे खिलाड़ी अपनी कुशल खेल प्रतिभा के बल पर देवभूमि का न...