रुद्रपुर, मई 30 -- रुद्रपुर। 21 से 26 मई तक अम्मान जॉर्डन में आयोजित हुई नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप अंडर 21 जु-जित्सू शो मिक्सड में कांस्य पदक जीतकर रुद्रपुर के क्षितिज सिंह वापस लौट आये है। क्षितिज की इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। वही क्षितिज का अगला लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना है। इसके लिए वह अभी से तैयारियों में जुट गए है। क्षितिज ने जित्सू नेशनल चैंपियनशिप में भी दो स्वर्ण और दो कांस्य पदक भी जीते है। उन्हें 20वें एशियाड गेम्स नागोया आईची एवं सातवें एशियन इंडोर एंड मार्शल आर्ट्स गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए भारतीय टीम में शामिल होने का अवसर मिलेगा। कांस्य पदक जीतकर वापस लौटे क्षितिज ने बताया कि अब उनका लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना है। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता...