बिजनौर, सितम्बर 12 -- मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल की तीन होनहार छात्राओं वैष्णवी शर्मा, श्रेया और आकृति ने 20वें एशियन रोलर डर्बी चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय व देश का नाम रोशन किया है। यह चैंपियनशिप दक्षिण कोरिया में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में लगभग 6 देशों ने प्रतिभाग किया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान , चीन, साउथ कोरिया और नेपाल शामिल थे । जहां भारत ने जापान को सेमीफाइनल राउंड में मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई एवं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल मैच में भारत ने सिल्वर मेडल हासिल किया। विद्यालय के गेट पर आकर सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकगणों ने ढोल नगाड़ो के साथ इन छात्राओं के सम्मान में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया। तद्पश्चात उनको विद्यालय प्रांगन में लाया गया, उसके बाद डायरेक्टर...