पिथौरागढ़, नवम्बर 5 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। नगर के एशियन एकेडमी में प्रयागराज विश्वविद्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिकों व प्रोफेसरों का भव्य स्वागत हुआ। विद्यालय प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज वरिष्ठ वैज्ञानिकों व प्रोफेसरों का एक शिष्टमंडल यहां पहुंचा। निदेशक डॉ. संध्या पाल, प्रधानाचार्य एमएस बोरा ने अतिथि प्रो. सत्यनारायण, डॉ. दिनेश यादव, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ. श्वेता शेखर, डॉ. गीता, डॉ. विकास पंत का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बाद में वरिष्ठ वैज्ञानिकों व प्रोफेसरों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को वनस्पतियों, औषधीय पादपों की जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि जीव-जंतु और वनस्पतियां किस प्रकार एक-दूसरे पर आश्रित हैं और पारिस्थतिक संतुलन के लिए कितने आवश्यक हैं। उन्...