पिथौरागढ़, सितम्बर 17 -- पिथौरागढ़। नगर के द एशियन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र दीपेश अधिकारी ने सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। इससे विद्यालय में खुशी व्याप्त है। स्कूल के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी वीरेंद्रानंद ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन कर स्कूल और जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। कहा कि निवेदिता कार्की, नेहा कसन्याल, ब्रिजेश टम्टा, खुशी चंद, एंजेल पुनेरा, निश्चल चंद, नेहा लुंठी, अंकुश धामी, ललित धामी आदि ऐसे कई होनहार खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही सीमांत और देश का नाम रोशन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...