मुजफ्फरपुर, जुलाई 28 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। साउथ कोरिया के च्योंग जू शहर में 30 जुलाई से पांच अगस्त तक होने वाले एशियन कुराश चैम्पियनशिप के लिए मुजफ्फरपुर की वैष्णवी झा का चयन टीम इंडिया में किया गया है। वैष्णवी झा शहर के मोतीझील स्थित मार्शल आर्ट एकेडमी ऑफ मुजफ्फरपुर में प्रशिक्षण लेती हैं। 30 जुलाई को वह दिल्ली से च्योंग जू के लिए रवाना होंगी। यह जानकारी बिहार कुराश एसोसिएशन के सचिव प्रशांत तिवारी ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...