गाज़ियाबाद, अगस्त 6 -- गाजियाबाद। दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियन कुराश सीनियर, जूनियर व कैडेट चैंपियनशिप में जिले की वनिका ने भारत का परचम लहराया है। वनिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल कर जिले के साथ प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाया है। गुरुकुल द स्कूल की छात्रा वनिका ने चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया और रजत पदक जीता। स्कूल के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट की कोर्डिनेटर मंजू नयाल ने बताया कि एशियन कुराश सीनियर, जूनियर व कैडेट चैंपियनशिप का आयोजन दक्षिण कोरिया के चेओंगजू में 30 जुलाई से 5 अगस्त तक हुआ था। चैंपियनशिप में वनिका ने जूनियर वर्ग के 36 किलो भार और सृष्टि सिंह ने जूनियर वर्ग के 70 किलो भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया। सृष्टि सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया, मगर पदक नहीं जीत पाईं। स्कूल के डायरेक्टर सचिन वत्स और...