सहारनपुर, अगस्त 6 -- सहारनपुर दक्षिण कोरिया में 31 जुलाई से पांच अगस्त मंगलवार तक आयोजित एशियन कुराश चैंपियनशिप में सहारनपुर के दो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर देश और जिले का नाम रोशन किया। 42 किग्रा भार वर्ग में कृष्णा शर्मा और 50 किग्रा भार वर्ग में राघव मिड्ढा ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। दोनों खिलाड़ियों की सफलता में उनके कोच मोहित शर्मा का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार किया। द इंडियन कुराश एसोसिएशन के महासचिव विक्रांत कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल सहारनपुर, बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उत्तर प्रदेश कुराश संघ और सहारनपुर कुराश संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों और कोच को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खेलप्रेमियों के अनुसार, खिलाड़ियो...