मेरठ, अप्रैल 26 -- जून में आयोजित होने वाली एशियन एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में मेरठ की चार बेटियों प्रतिभाग करेंगी। इस चैंपियनशिप की मेजबानी भारत करेगा। ऐसे में इस बार मेरठ की बेटियों से पदक ही आस बढ़ी है। शुक्रवार को एसोसिएशन की ओर से जारी किए गए स्क्वाड में 400 मीटर दौड़ में महिला वर्ग में रूपल चौधरी, 3000 मीटर स्टीपल चेज में पारुल चौधरी, 5000 मीटर में पारुल चौधरी, डिस्कस थ्रो में सीमा पूनिया, भाला फेंक में अन्नू रानी के नाम की घोषणा की गई है। अन्नू रानी और पारुल चौधरी ने वर्ष 2023 के एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर रिकार्ड कायम किया था। अब एक बार फिर एशियन गेम्स में उनके ऊपर पदक लाने की जिम्मेदारी होगी। रूपल भी कई नेशनल व इंटरनेशन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं। रूपल ने हाल ही में कोच्चि में चल रहे राष्ट्रीय खे...