पिथौरागढ़, मई 18 -- एशियन एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में मेधावी छात्र सम्मान समारोह हुआ। रविवार को हुए कार्यक्रम में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक जीतकर सीमांत और देश-प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। नगर के ऐंचोली स्थित विद्यालय में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महामंडेलश्वर स्वामी डॉ. वीरेंद्रानंद, विशिष्ट अतिथि एसएसबी के कमांडेंट आशीष कुमार व कर्नल डॉ. आरएस राघव ने किया। अतिथियों ने कहा कि सीमांत क्षेत्र में स्वामी वीरेंद्रानंद की शिक्षा के क्षेत्र में जलाई गई अलख आज चारों तरफ रोशनी बिखेर रही है। कहा कि एशियन का बच्चा समाज के हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहा है। चाहे शि...