नई दिल्ली, जनवरी 28 -- देश के टू-व्हीलर सेगमेंट में अभी बजाज फ्रीडम 125 एकमात्र CNG मोटरसाइकिल है। इसकी सेल्स अब रफ्तार पकड़ रहा है। बायो फ्यूल की मदद से 300+KM की रेंज का आश्वासन भी दिया है। बीते महीने यानी दिसंबर 2024 में ये मोटरसाइकिल कंपनी के पोर्टफोलियो की तीन दमदार मॉडल सीटी, एवेंजर और डोमीनार पर भारी पड़ी। इसकी सेल्स के आंकड़े हर महीने बेहतर हो रहे हैं। बजाज ऑटो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा से बात इस बाइक से जुड़ी कुछ डिटेल शेयर करते हुए बताया था कि अगस्त में सप्लाई शुरू करने के बाद से इसकी करीब 40,000 यूनिट बिक चुकी हैं।फ्रीडम 125 CNG के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस बजाज फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस मोटसाइसिकल में CNG सिलेंडर को सीट...