गाज़ियाबाद, नवम्बर 25 -- मोदीनगर। एमएम डिग्री कॉलेज में एवीबीपी जिला संगठन मंत्री चिरायु शर्मा के साथ मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। बता दें कि दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित एमएम डिग्री कॉलेज परिसर में 21 नवंबर को एवीबीपी जिला संगठन मंत्री चिरायु शर्मा के साथ मारपीट की गई थी। इस मामले में कॉलेज के प्राचार्य सहित छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर की गई थी। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि आरोपी रोहित निवासी गांव अमराला थाना भोजपुर और अमन निवासी गांव गावड़ी थाना परतापुर जिला मेरठ को गिरफ्तार किया है। उन्होने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...