मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीएचसी में कार्यरत एवीडी वैक्सीन कुरियर ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मंगलवार को संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर मानदेय भुगतान करने की मांग की है। वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हैदर अयूब ने जिला मुख्यालय को सूचित करते हुए भुगतान के लिए एक सप्ताह का समय लिया है । कुरियर रत्नेश कुमार ठाकुर, राकेश कुमार, युगल किशोर, सुधीर कुमार, रविशंकर शर्मा ने बताया कि उनका मानदेय अप्रैल 2025 से अटका हुआ है। वहीं, मार्च के ग्रीन चैनल का भी भुकतान नहीं हुआ है। कहा कि मानदेय भुकतान नहीं होने से उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई। बाइक में पेट्रोल भरवाने तक के लिए रुपये नहीं मिल रहे हैं। कहा कि अगर जल्द मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो वे टीकाकरण कार्य को बाधित करने को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्द...