लातेहार, जुलाई 27 -- बारियातू प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बारियातू में हर्षोल्लास के साथ सावन महोत्सव शनिवार को मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मातृ भारती के अध्यक्ष प्रभा देवी,सचिव पूजा देवी, उपाध्यक्ष कृति देवी,शिशु वाटिका प्रमुख वीणा देवी एवं प्रधानाचार्य जीतेन्द्र राम संयुक्त रूप से मां सरस्वती ओउम् एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। अतिथि परिचय ने वीणा देवी ने किया जबकि मंच संचालन किरण देवी और धन्यवाद ज्ञापन वंदना देवी ने किया। कार्यक्रम में कक्षा सप्तम के बहनों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत की गई। शिशु वाटिका के बहनों ने अपने गीत संगीत से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में भगवान शिव एवं माता पार्वती जी की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई एवं कावड़ यात्रा की झांकी निकाली गई। कार्यक्रम में प्...